• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Health, Report
Written By

अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं बिल्कुल ठीक हूं

अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं बिल्कुल ठीक हूं - Amitabh Bachchan, Health, Report
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों एवं चाहने वालों को आश्वस्त किया है कि डॉक्टरों की टीम से उपचार मिलने के बाद वह बिल्कुल ठीक हैं।
 
75 वर्षीय अभिनेता के कल एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर आशंकाएं बढ़ने लगी थीं। उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, मुंबई से आये डॉक्टर मेरे‘‘ इर्द गिर्द’’ मौजूद हैं।
 
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘‘मेरे डॉक्‍टरों की टीम कल सुबह यहां आ रही है, ताकि वह मेरी जांच कर मुझे फिर से तैयार कर दें... मैं आराम करूंगा और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जानकारी देता रहूंगा... ।’’ 
 
अमिताभ बच्चन फिल्म‘ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में हैं। उनकी पत्नी जया बच्चन ने बताया कि फिल्ममें पहने जाने वाले भारी परिधानों के चलते उनकी गर्दन और पीठ में दर्द था।
 
बच्चन ने आज फिर अपने ब्लॉग और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सेहत की जानकारी दी।
 
अभिनेता ने कविता के जरिये अपने पोस्ट में लिखा था कि वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं और उपचार के लिये उन्हें डॉक्टरों को बुलाना पड़ा लेकिन अब वह ठीक हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ कष्ट बढ़ा, चिकित्सक को चिकित्सा के लिए बुलाना पड़ा; इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने, अपनों का पता तो चला।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने जन्मदिन पर वेबदुनिया से की विशेष बातचीत