गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Thugs of Hindostaan, Webdunia

आमिर खान ने जन्मदिन पर वेबदुनिया से की विशेष बातचीत

मुंबई में मीडिया वालों के साथ आमिर ने जन्मदिन मनाया.

आमिर खान ने जन्मदिन पर वेबदुनिया से की विशेष बातचीत - Aamir Khan, Amitabh Bachchan, Thugs of Hindostaan, Webdunia
53 साल के आमिर को आखिरकार ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूट से छुट्टी मिल ही गई और वह मुंबई अपने परिवार वालों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पहुंच गए। वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष से बात करते हुए आमिर ने बताया कि "परसों तक मुझे नहीं लग रहा था कि मुंबई अपने घर पर आ पाऊंगा, लेकिन ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के निर्देशक विक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी।"
 
इस साल क्या कोई विश पूरी हुई? 
मेरी कई सालों से इच्छा थी कि एक दिन मुझे जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन साहब विश करें तो वो पूरा हो गई। हम लोग शूट कर रहे थे और रात में 12 बजे उन्होंने माइक सम्हाला और मुझे विश किया। मैं तो उनके साथ ये फिल्म कर रहा हूं ये भी बड़ी बात है। 
 
उनकी तबियत कैसी है? 
परसो रात (सोमवार रात) उन्हें कंधों और पीठ में दर्द था, लेकिन हमने कल रात (मंगलवार रात) शूट किया तो कह रहे थे कि दर्द कम हुआ है। 


 
आप मराठी में एक टीवी शो कर रहे हैं? 
मैं और किरण मिल कर पानी फाउंडेशन चलाते हैं। सत्य मेव जयते की टीम ने पहले साल 3 फिर अगले साल 30 और इस साल 75 जिलों में पानी संचय और इस परेशानी से निपटने की ठानी है। मराठी में जो शो है वो हमारे इस पूरे सफर को दिखाने वाला है, लेकिन हिंदी टीवी या चैनल पर अभी कुछ नहीं किया है और अभी कोई प्लान भी नहीं है। 
 
कोई बुरी आदत जो छोड़ना चाहते हैं? 
मै सिगरेट छोड़ना चाहता हूं इस साल। पहले भी छोड़ी है लेकिन इस साल पक्के से छोड़ना चाहता हूं। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण करेंगी इस स्टार एक्टर के साथ फिल्म