गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Pahla Nasha, Valentine Day, Jo Jeeta Wahi Sikandar
Written By

आमिर खान ने यह गीत सुनकर मनाया वेलेंटाइन डे!

आमिर खान ने यह गीत सुनकर मनाया वेलेंटाइन डे! - Aamir Khan, Pahla Nasha, Valentine Day, Jo Jeeta Wahi Sikandar
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के लिए वेलेंटाइन डे की सुबह काफी यादगार थी, क्योंकि अभिनेता ने खास तौर पर वेलेंटाइन डे के अवसर पर फ़िल्म 'जो जीता वही सिकंदर से' के गीत 'पहला नशा' सुनकर अपने दिन की शुरुआत की। यह गीत पीढ़ी दर पीढ़ी लोकप्रिय रहा है और इसे एक सदाबहार प्रेम गीत के रूप में माना जाता है।
 
आमिर खान ने पहला नशा से संबंधित यादों को याद किया और वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही, अभिनेता ने यह भी बताया कि यह गाना उनके व्यक्तिगत पसंदीदा में से एक है।
 
वेलेंटाइन डे के अवसर पर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हैलो दोस्तो, वेलेंटाइन डे के मौके पर मेरा गीत "पहला नशा" सुन रहा हूँ। इस दिन के लिए यह परफ़ेक्ट गीत है :-) और, मुझे कहना होगा कि यह मेरे पसंदीदा गीतों में से एक है। आप सभी को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।"
 
पिछले कुछ वर्षों में "पहला नशा" प्रेम का जश्न मनाने के लिए एक अनिवार्य गीत बन गया है, चाहे वो शादी का मौका हो या फिर वेलेंटाइन डे, इस गाने को प्यार के अवसर के लिए सबसे उचित गीत माना जाता है और आज भी इस गाने का नशा सबके सिर चढ़ कर बोलता है।
 
 
 
पिछले कई वर्षों से, 'पहला नशा' रोमांटिक एंथम के रूप में बनी जगह बनाए हुए है। 30 साल के बाद यह गाना दर्शकों के जहन में तरोताज़ा है और यही वजह है कि आज भी इस गाने को वेलेंटाइन डे के लिए परफ़ेक्ट गीत माना जाता है।
ये भी पढ़ें
ओनिर ने सुनाया उनके पहले वेलेंटाइन डे का किस्सा