शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez coverd her body with red towel hot photos goes viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (15:40 IST)

रेड कलर के टॉवेल में लिपटकर जैकलीन फर्नांडिस ने दिए हॉट पोज, वायरल हो रही तस्वीरें

रेड कलर के टॉवेल में लिपटकर जैकलीन फर्नांडिस ने दिए हॉट पोज, वायरल हो रही तस्वीरें - jacqueline fernandez coverd her body with red towel hot photos goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में जैकलीन ने अपनी कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है।

 
जैकलीन ने अपनी बैकलेस तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में जैकलीन ने रेड कलर के टॉवेल से खुद को ढका हुआ है। उनकी ये तस्वीरें बाथरुम की हैं। वह शीशे के सामने खड़े होकर पोज देती नजर रही हैं।
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा, तुम… तुम बदसूरत नहीं हो… समाज है.. अपनी जिंदगी अभी जियो। जैकलीन के इस हॉट अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
 


यह पहली बार नहीं है कि जब जैकलीन ने बैकलेस तस्वीरें शेयर की हों। वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जैकलीन के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनकी फिल्म भूत पुलिस 17 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह बच्चन पांडे, राम सेतु और किक 2 में भी नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
'बाहुबली' स्टार प्रभास ने 'टॉप टेन मोस्ट हैंडसम एशियन मेन' की लिस्ट में किया टॉप