रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jaaved jaaferi joins varun dhawan sara ali khan film coolie no1
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (15:24 IST)

वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1' में हुई जावेद जाफरी की एंट्री

वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1' में हुई जावेद जाफरी की एंट्री - jaaved jaaferi joins varun dhawan sara ali khan film coolie no1
वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' काफी समय से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है। खबर आ रही है कि कुली नंबर 1 में जावेद जाफरी भी नजर आने वाले हैं।

 
फिल्म में जावे‍द जाफरी का भी अहम रोल होगा। जावेद को फिल्म में लिए जाने की घोषणा प्रोडक्शन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की गई है।
 
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि सारा और वरुण की फिल्म कुली नंबर 1 में जावेद जाफरी नजर आएंगे। जावेद हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आए थे।
 
कुली नंबर 1 में वरुण धवन, सारा अली खान, जावेद जाफरी के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तलसानिया, साहिल वैद्य नजर आएंगे। 
 
ये फिल्म साल 1995 में आई कुली नंबर 1 का रीमेक है। फिल्म वाशु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के जरिए निर्मित की जा रही है।
ये भी पढ़ें
ईद 2021 भी होगी सलमान खान के नाम, रिलीज होगी भाईजान की यह फिल्म!