• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan johar revealed says dostana 2 is very different to dostana
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (13:49 IST)

करण जौहर ने बताया, दोस्ताना से कितनी अलग होगी दोस्ताना 2

Karan Johar
करण जौहर इन दिनों साल 2008 में रिलीज अपनी सुपरहिट फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल 'दोस्ताना 2' बना रहे हैं। दोस्ताना में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। फिल्म में जॉन और अभिषेक ने गे कैरेक्टर प्ले किया था। लोगों द्वारा फिल्म को सराहा गया था।

 
अब करण इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'दोस्ताना 2' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग खत्म की गई है। दोस्ताना 2 के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि फिल्म एक दोस्ताना से दूसरे दोस्ताना की कहानी है।
करण ने कहा कि दोस्ताना साल 2008 में रिलीज हुई थी जबकी दोस्ताना 2 साल 2020 में रिलीज की जाएगी। लोगों को फिल्म में सटीक प्रस्तुति दिखाई जाएगी और इसको ज्यादा से ज्यादा रियलिस्टिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।
 
करण ने कहा, फिल्म में सेक्सुएलिटी के बारे में ऑन प्वाइंट बात की जाएगी और ज्यादा नाटकीय अंदाज में इसे पेश नहीं किया जाएगा। पिछले 12 सालों में गे कैरेक्टर्स को लेकर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है।
 
दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य मुख्य भुमिका में होंगे। फिल्म का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
पानीपत : मूवी प्रिव्यू