शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is everything is okay in between poonam pandey and sam bombay husband posts a wedding photo
Written By
Last Modified: रविवार, 27 सितम्बर 2020 (11:09 IST)

क्या पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के बीच सबकुछ हुआ ठीक? शेयर की शादी की तस्वीर

क्या पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के बीच सबकुछ हुआ ठीक? शेयर की शादी की तस्वीर - is everything is okay in between poonam pandey and sam bombay husband posts a wedding photo
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बीते दिनों अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। वहीं शादी के महज 2 हफ्ते बाद ही पूनम ने कहा था कि वह अपने पति से रिश्ता तोड़ना चाहती हैं। लेकिन अब लगता है कि पूनम और सैम के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।

 
पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने शादी की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद ऐसे कयास लग रहे हैं कि पूनम पांडे और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक है। सैम के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में पूनम पांडे सेल्फी ले रही हैं तो वहीं उनके पति पोज दे रहे हैं। 
 
बता दें कि हाल ही में पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा था, पिछले डेढ़ साल से सैम मेरे साथ मारपीट कर रहा है। मुझे लगा था कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी लाइफ बर्बाद हो गई है। वह मुझे रोज मारता था।
 
पूनम से पूछा गया कि आपने कब डिसाइड किया कि आप सैम की पुलिस में शिकायत करेंगी इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैंने डिसाइड नहीं किया था। दरअसल, जिस होटल में हम रह रहे थे वहां के स्टाफ ने जब हमारे कमरे से आवाज सुनी तो उन्होंने देखा कि सैम ने मेरे साथ मारपीट की है। मेरा चेहरा सूजा हुआ था, मेरे शरीर पर निशान थे। उन्होंने पुलिस में कम्पलेंट करने का फैसला लिया और मैं भी उस वक्त गुस्से में थी इसलिए मैंने उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया।'
 
ये भी पढ़ें
डॉटर्स डे : अजय देवगन ने बेटी न्यासा के लिए लिखी स्पेशल पोस्ट, बोले- मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और स्ट्रेंथ...