शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. student of the year 2 actor abhishek bajajs car meets with an accident
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (14:42 IST)

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक्टर अभिषेक बजाज का हुआ भयानक एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक्टर अभिषेक बजाज का हुआ भयानक एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान - student of the year 2 actor abhishek bajajs car meets with an accident
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक्टर अभिषेक बजाज का एक्सीडेंट हो गया है। इस दुर्घटना में एक्टर को कापी गंभीर चोटें आई है, उनकी जान बाल-बाल बची है। ये घटना बीते दिनों मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर घटित हुई।

 
एक्टर जब वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर थे तो आगे की गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके बाद उनकी गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ गया और इस दौरान उनकी गाड़ी का टायर फट गया जिसके बाद उनकी कार स्लिप होकर पलट गई। अभिषेक को फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी कराई गई।
 
अभिषेक बजाज के हाथ की सर्जरी हुई है और अब वो पहले से काफी ठीक हैं। उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। खबरों के अनुसार अभिषेक ने बताया कि उनके आगे की गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके बाद वो अपनी गाड़ी को नियंत्रण में लाने की कोशिश करने लगे और इस दौरान उनकी गाड़ी के टायर फट गए जिसके बाद उनकी कार स्लिप होकर पलट गई।
 
अभिषेक ने बताया उनके साथ गाड़ी में उनकी बहनें भी मौजद थी जिनका नाम है एकता और अंबिका। एक्टर ने कहा कि भगवान की दया से वें सभी बच गए। इस घटना में कार के शीशे एक्टर के मुंह पर आ गिरे जिसके चलते उन्हें 16 टांके लगाए गए। दुर्घटना के बाद वो और उनकी बहन बाहर निकली और छोटी बहन को बाहर निकलने में मदद की।
 
वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें करीब के अस्पताल पहुंचाया। अभिषेक ने बताया कि ये हादसा इतना भयावह था कि उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उन्हें कहां-कहां से खून निकल रहा है। लेकिन खुशनसीबी से उनकी बहनों को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं।
 
उन्होंने कहा, मेरी बॉडी में कांच के टुकड़े घुस गए और इसलिए सर्जरी कराना जरूरी था। लेकिन अब मैं ठीक हूं और बेड रेस्ट पर हूं। आपको बता दें कि अभिषेक हिटलर दीदी, दिल देके देखो, सिलसिला प्यार का, जिंदगी के क्रॉस रोड्स और संतोषी मां जैसे टीवी शोज में काम किया है।
ये भी पढ़ें
Coronavirus : विश्‍व पर्यटन दिवस पर जानिए कैसे करें सुरक्षित यात्रा