• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. irrfan khan son babil drops out of college for acting
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (13:07 IST)

इरफान खान के बेटे बाबिल ने छोड़ी पढ़ाई, अब सिर्फ एक्टिंग पर करेंगे फोकस

irfan khan
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ दी है। वह जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ नेटफ्लिक्स ड्रामा 'Qala' के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

 
बाबिल खान ने कॉलेज से ड्रॉप आउट होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने दोस्तों और विश्वविद्यालय के लिए एक भावुक संदेश लिखा। बाबिल ने कहा कि वह बतौर अभिनेता अपना करियर बनाने पर पूरा ध्यान देने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ रहे हैं।
 
उन्होंने लिखा, आपकी बहुत याद आएगी मेरे प्रिय दोस्तों। मुंबई में मेरे केवल एक या दो दोस्त हैं। आप सभी ने दूसरे देश में मुझे घर जैसा महसूस कराया... शुक्रिया। मुझे आप सभी से प्यार है। आज फिल्म बीए को छोड़ दिया, क्योंकि अब मैं अपना पूरा ध्यान अभिनय पर लगाना चाहता हूं। अलविदा वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय।
 
बाबिल ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से फिल्म अध्ययन में 'बैचलर ऑफ आर्ट्स' कर रहे थे। वह निर्देशिका अनविता दत्त की नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म से बतौर अभिनेता अपने करियर का आगाज करेंगे। फिल्मकार शूजीत सरकार और निर्माता रॉनी लहिरी ने भी पिछले सप्ताह बाबिल के साथ एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है।
 
ये भी पढ़ें
रे रिव्यू: फॉर्गेट मी नॉट से लेकर स्पॉटलाइट तक