तापसी पन्नू के हाथ लगी एक और फिल्म, बेहद यूनीक है कॉन्सेप्ट!
तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। तापसी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती हैं। उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई हैं। वही अब खबर आ रही है कि तापसी ने एक यूनीक कॉन्सेप्ट वाली फिल्म साइन की है।
खबरों के अनुसार तापसी पन्नू एक जो साइंस-फिक्शन फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एलियन की कहानी होगी। फिल्म का नाम 'एलियन' हो सकता है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशक भारत नीलकंठन करने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक नीलकंठन इस फिल्म की स्क्रिप्ट तापसी पन्नू को सुना चुके हैं। यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में दिखाएंगे कि किस तरह एलियंस भारत जैसे देश में भी मौजूद हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म में वीएफक्स का काफी इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म के बजट में से 10 करोड़ केवल इसके विजुअल इफेक्ट्स पर खर्च किया जाएगा।
तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वह रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, दोबारा और शाबास मिट्ठू जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं।