सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indias ultimate warrior akshay kumar will appear with vidyut jamwal
Written By
Last Modified: रविवार, 6 मार्च 2022 (11:45 IST)

विद्युत जामवाल के शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में नजर आएंगे अक्षय कुमार

Vidyut Jammwal
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। भारत के प्रमुख एक्शन सुपरस्टार और मार्शल आर्ट में माहिर कलाकारों में से एक, विद्युत जमवाल इस रियलिटी शो को होस्ट करेंगे।

 
हाल ही में 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' के हालिया प्रोमो वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, 'योद्धा वह है जो अपने शरीर में हर चीज का अनुभव करता है, यह जानते हुए कि यह उनका अपना अनुभव है। हमारे शो में अक्षय कुमार को स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल करना बहुत मजेदार था।'
 
विद्युत जामवाल ने कहा, यह उच्च समय है कि रियलिटी शो वास्तविक हो जाएं। मुझे जो काम दिया गया वह था परम योद्धा की खोज करना, कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी भी क्षण अपने मन, शरीर और आत्मा के साथ सब कुछ अनुभव करता हो। यह इस शो का मुख्य बिंदु था जहां हमने सबसे कठिन परिस्थितियों में सेनानियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए रखा। जिस व्यक्ति ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वह भारत का अंतिम योद्धा है।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : जाह्नवी कपूर को एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं मां श्रीदेवी, अपनी फिल्म के इस किरदार पर रखा था बेटी का नाम