शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian Idol Season 13 to celebrate Housewives special with MasterChef India
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (12:20 IST)

इंडियन आइडल 13 : मास्टरशेफ इंडिया के साथ सेलिब्रेट होगा 'हाउसवाइव्स स्पेशल'

इंडियन आइडल 13 : मास्टरशेफ इंडिया के साथ सेलिब्रेट होगा 'हाउसवाइव्स स्पेशल' | Indian Idol Season 13 to celebrate Housewives special with MasterChef India
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रतिष्ठित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' इस वीकेंड न सिर्फ म्यूज़िकल होगा बल्कि दर्शकों को स्वाद और खूबसूरती का एक खूबसूरत एहसास भी कराएगा। शनिवार को 'हाउसवाइव्स स्पेशल विथ मास्टरशेफ इंडिया' सेलिब्रेट करते हुए इस शो में प्रतिष्ठित शेफ्स एवं जजों - रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना का स्वागत किया जाएगा और रविवार को पहली बार बड़े धूमधाम से बॉलीवुड की सुंदरी माधुरी दीक्षित की ग्रैंड एंट्री होगी।

 
शनिवार के एपिसोड की बात करें तो टॉप 8 कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने देशभर की हाउसवाइव्स आएंगी, जिनमें शामिल होंगी डॉली जैन जो कि एक साड़ी ड्रेपर हैं, निशा एवं शीतल जिनके बीच बड़ी अच्छी दोस्ती है, मनीषा जो कि हर रोज 650 रोटियां बनाती हैं और लीला एवं जूलिया, जिनके बीच सास-बहू का प्यारा रिश्ता है। 
 
टॉप 8 कंटेंस्टेंट्स भी अपने फेवरेट गानों के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इतना ही नहीं, सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन और सोनी लिव पर दिखाए जा रहे शो 'मास्टरशेफ इंडिया' के जज भी इस शो में आकर खूब एंजॉय करेंगे, जहां वे न सिर्फ सिंगर्स को कॉम्प्लिमेंट्स देंगे बल्कि जज विशाल ददलानी एवं हिमेश रेशमिया और कंटेस्टेंट्स के साथ अंताक्षरी भी खेलेंगे।
 
दूसरी ओर, पुरानी यादों और खूबसूरती का बेमिसाल संगम लिए माधुरी दीक्षित इस शो में अपनी सुंदरता और आकर्षण का जादू बिखेरेंगी। रविवार को इस शो में पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहीं माधुरी दीक्षित का ना सिर्फ जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया बल्कि सारे कंटेस्टेंट्स भी जोरदार स्वागत करेंगे।
 
इंडियन आइडल - सीज़न 13 में इस वीकेंड टॉप 8 कंटेंस्टेंट्स - अयोध्या से ऋषि सिंह, कोलकाता से बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय, सेंजुति दास, सोनाक्षी कर, जम्मू से चिराग कोतवाल, अमृतसर से नवदीप वडाली और गुजरात से शिवम सिंह इन खूबसूरत पलों के साथ मौसम म्यूज़िकाना बना देंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
आईएएस बनना चाहती थीं साक्षी तंवर, पर्दे पर 17 मिनट लंबा किसिंग सीन देकर मचा दिया था तहलका