शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 taimur ali khan surprises randhir kapoor with a cute gift
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:22 IST)

इंडियन आइडल 12 : तैमूर अली खान ने नाना रणधीर कपूर को दिया प्यारा-सा सरप्राइज गिफ्ट

इंडियन आइडल 12 : तैमूर अली खान ने नाना रणधीर कपूर को दिया प्यारा-सा सरप्राइज गिफ्ट - indian idol 12 taimur ali khan surprises randhir kapoor with a cute gift
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल सीजन 12 सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला म्यूज़िक रियलिटी शो है। अनेक थीम्स और कॉन्सेप्ट्स के साथ यह शो देश भर के उभरते टैलेंट को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों में खासी दिलचस्पी जगा रहा है। 

 
इस शो में अब रणधीर कपूर स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है, जो पुरानी यादों, ढेर सारे मनोरंजन और बहुत-से दिलचस्प किस्सों से भरी एक जादुई शाम लेकर आ रहा है। इस खास एपिसोड में रणधीर कपूर के नाती तैमूर अली खान अपने नाना को एक स्पेशल गिफ्ट भी देंगे।
 
रणधीर कपूर के इस स्पेशल एपिसोड में उनके नाती तैमूर अली खान यानी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे ‌ने अपने हाथ से बना एक प्यारा-सा ग्रीटिंग कार्ड भेजा, जिस पर लिखा था, 'आई लव यू नाना। टेक केयर।'
 
इस पहल से रणधीर कपूर को भी बड़ा खास एहसास हुआ और उन्होंने कहा, मुझसे यह शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। इस शूटिंग के बाद मैं सीधे जाकर तैमूर से मिलूंगा। जिस तरह सभी ग्रैंडपेरेंट्स अपने नाती-पोतों को, असल से ज्यादा सूद के रूप में पसंद करते हैं, इसी तरह मुझे भी करिश्मा और करीना से ज्यादा अपने नाती-पोते प्यारे हैं, क्योंकि वो मेरे ग्रैंड किड्स हैं।
 
इस दौरान होस्ट आदित्य नारायण के साथ-साथ जज - अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी रणधीर कपूर की कंपनी और कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को जमकर एंजॉय करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे स्पेशल : सोनू सूद के बारे में 10 खास बातें...