शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. indian idol 11 neha kakkar reveals aditya narayan will marry longtime girlfriend in 2020
Written By
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (16:55 IST)

नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, इस दिन शादी करने जा रहे हैं आदित्य नारायण

नेहा कक्कड़ ने किया खुलासा, इस दिन शादी करने जा रहे हैं आदित्य नारायण - indian idol 11 neha kakkar reveals aditya narayan will marry longtime girlfriend in 2020
बीते एक महीने से इंडियन आइडल 11 की जज नेहा कक्कड़ और शो के होस्ट आदित्य नारायण की शादी की अफवाह खूब उड़ रही थी। शो को दौरान दोनों के रोमांस को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। 14 फरवरी को दोनों की शादी की तारीख के तौर पर फिक्स किया गया था, रस्में भी हुई, लेकिन शादी नहीं।

 
नेहा और आदित्य की शादी सिर्फ शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए थी। दोनों के शादी के बंधन में बंधने की बात अफवाह थी। लेकिन, अब नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण को लेकर एक खुलासा किया है। नेहा ने बताया है कि आदित्य नारायण असल में कब और किससे शादी करने वाले हैं। 
नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में कहा कि, आदित्य बहुत अच्छा लड़का है। उसके पास गोल्डन हार्ट है और मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मेरा प्यारा दोस्त इस साल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की शादी करने जा रहा है। मैं उन्हें खुशियों के साथ शुभकामनाएं देती हूं।
 
इंडियन आइडल सीजन 11 में नेहा और आदित्य नारायण की शादी के खबरों ने जोर पकड़ा था, जिसके कारण शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। आदित्य और नेहा के माता-पिता ने भी शो में दोनों की शादी की घोषणा की थी। हालांकि नेहा और आदित्य ने बाद में बताया कि यह महज शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया गया था। 
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक कलर की ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा ने किया रैप वॉक, देखिए तस्वीरें