मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut reached rameswaram temple photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (15:14 IST)

कंगना रनौट पहुंचीं रामेश्वरम मंदिर, ट्रेडिशनल लुक में किया पूजा पाठ

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट हाल ही में तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचीं वहां, पहुंचकर एक्ट्रेस ने सबसे पहले प्रसिद्ध शिव मंदिर में जाकर पूजा पाठ किया। इस दौरान वो माथे पर तिलक लगाए, गले में फूल माला डाले साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं।

 
कंगना रनौट की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। तस्वीरों में कंगना रामेश्वरम के शिव मंदिर में नजर आ रही हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'कंगना रनौट आज सुबह रामेश्वरम पहुंचीं। सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने के बाद श्रीलंका से लौटने के बाद राम ने शिवलिंगम की स्थापना की थी। ये चारों धामों में से एक है।' 
 
कंगना रनौट ने रामेश्वर में स्थित भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के घर जाकर उन्हें याद किया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में बनाए गए खूबसूरत स्मारक पर जाकर कंगना ने उन्हें नमन किया। 
 
तस्वीरों में कंगना को रामेश्वरम मंदिर में परिक्रमा करते देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक तस्वीर में कंगना को काले लिबास में मंदिर परिसर के अंदर कुएं के पानी से नहाते हुए भी देखा जा सकता है।
 
कगंना रनौट के रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना करने और दर्शन करने की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी संस्कृति कभी मत भूलो ये कंगना से सीखो। जय हिन्द।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही 'थलावी' में जयललिता की भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म 26 जून, 2020 को रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही वह इस साल दिवाली पर फिल्म 'धाकड़' में भी नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स में कैटरीना कैफ ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान