शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ileana dcruz hot bikini photos goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (14:50 IST)

इलियाना डिक्रूज को याद आए पुराने दिन, हॉट बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बोलीं- वो क्या दिन थे

इलियाना डिक्रूज को याद आए पुराने दिन, हॉट बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बोलीं- वो क्या दिन थे - ileana dcruz hot bikini photos goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती हैं और एक बार फिर इलियाना ने अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचा दिया है।

 
इलियाना ने ये थ्रोबैक तस्वीरें तब की है जब वह समंदर किनारे छुट्टियां मनाने गई थी। पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह पुराने दिनों को काफी याद कर रही हैं। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा, 'वो क्या दिन थे, जब पूल किनारे सनबॉथ लेना कोई बड़ी बात नहीं हुआ करती थी। #goodtimes #normalcy #fingerscrossed'
 
तस्वीरों में इलियाना बिकनी पहने पूल साइड पर लेटी हुई हैं। बता दें कि इलियाना को आखिरी बार अनीस बज़्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
दो हजार का नोट : हंसा हंसाकर थका देगा यह जोक