अमित साध का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री ने कर दिया था बैन, काम देने से कर देते थे मना
टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में रुख करने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सिलेब्स अपने साथ हुए गलत व्यवहार को सामने ला रहे हैं। अब एक्टर अमित साध ने भी बताया कि कैसे टीवी इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था। अमित साध इन दिनों अपनी वेब सीरीज ब्रीद को लेकर चर्चा में हैं।
अमित ने खुलासा किया कि उन्हें टीवी इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। यही वजह थी कि उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। अमित ने साल 2002 में टीवी के धारावाहिक 'क्यों होता है प्यार' से अभिनय में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार वह टीवी के ही अलग-अलग शोज का हिस्सा रहे।
साल 2010 में अमित ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'फूंक 2' से फिल्मों में अपनी शुरुआत की। टीवी छोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए अमित ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने फिल्मों में जगह बनाने के लिए टीवी नहीं छोड़ा बल्कि टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया था। वहां काम करने वाले सभी निर्माताओं ने एक दूसरे को फोन करके बोल दिया था कि इसको काम मत देना। इसलिए मैंने फिल्मों का रास्ता पकड़ा।'
अमित साध ने खुलासा किया वह 20 साल की उम्र में हर तरह से लड़ने के लिए तैयार रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बडे टेलीविजन प्रोड्यूसर का कॉल आया था। अमित ने कहा कि मैंने उनको भी बोल दिया। गलत करोगे तो लडूंगा।
अमित साध काय पो छे, गुड्डू रंगीला, सुलतान, सरकार 3 और गोल्ड जैसी फिल्मों में भी नजर आए। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। अब अमित फिल्म शकुंतला देवी में नजर आएंगे।