शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkummar rao to star in hindi remake of south superhit film hit
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (11:01 IST)

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव, निभाएंगे पुलिस अफसर का किरदार

साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव, निभाएंगे पुलिस अफसर का किरदार - rajkummar rao to star in hindi remake of south superhit film hit
अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव अपने हर किरदार को खूबसूरती से निभाते हैं। बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चख रहे राजकुमार राव अब साउथ की सुपरहिट फिल्म 'HIT' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे।

 
HIT (होमिसाइड इंटरवेंशन टीम) एक पुलिस अफसर की कहानी है जिसे एक लापता महिला को खोजना है। इस एक्शन-थ्रिलर में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में पुलिस अफसर की जिंदगी के भी कई पहलू देखने को मिलेंगे।

तेलुगू फिल्म 'HIT' का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया था, इसके हिन्दी रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे। फिलहाल ये फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है। उम्मीद की जा रही है कि ये फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी।
 
राजकुमार राव ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा, जब मैंने HIT को देखा, तो तुरंत हां कर दी। ये एक आकर्षक कहानी है, जो आज के माहौल में रेलिवेंट है। बतौर एक्टर मैं हमेशा ऐसे कैरेक्टर्स की तलाश में रहता हूं, जिन तक मैं अभी पहुंच नहीं सका हूं। HIT मुझे ऐसा करने का मौका देती है।

निर्देशक शैलेश कोलानु ने इस बारे में कहा, HIT के लिए मैं ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहता था जो उस कैरेक्टर में डार्कनेस लाए और दर्शकों का दिल जीत सके। मुझे लगा कि राजकुमार राव उस तरह का काम कर सकते हैं। मैं राजकुमार के काम को तब से फॉलो कर रहा हूं जब से मैंने 'शैतान' देखी है। वह बेहतरीन एक्टर हैं। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
 
राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास काफी प्रोजेक्ट्स है। वे लूडो के अलावा रूही-अफजा और छलांग में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : यह है कैटरीना कैफ का असली नाम, बेहद दिलचस्प है नाम बदलने की कहानी