मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor film gunjan saxena the kargil girl will release on 15 august
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जुलाई 2020 (18:31 IST)

इस दिन रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', जल्द आ सकता है ट्रेलर!

इस दिन रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', जल्द आ सकता है ट्रेलर! - janhvi kapoor film gunjan saxena the kargil girl will release on 15 august
कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बीते कई महीनों से बंद है। ऐसे में कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंजन सेक्सना : द करगिल गर्ल' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

 
इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है। लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों के चलते फिल्ममेकर्स ने फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। ताजा खबरों के अनुसार यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी। 
खबरों के अनुसार फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि इसे 15 अगस्त के आसपास रिलीज करना सही रहेगा। फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स इस बात की घोषणा करेंगे, जो अगले 10-15 दिनों में रिलीज कर दिया जाएगा।
 
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने गुंजन सक्सेना फिल्म की रिलीज के लिए कई डेट्स पर विचार किया था और उन्हीं में से एक 26 जुलाई, करगिल दिवस भी थी। लेकिन फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग गया। इसलिए फ़िल्म की रिलीज को कुछ हफ़्ते और आगे बढ़ाना पड़ा।
 
उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म का ट्रेलर 26 जुलाई, करगिल दिवस पर रिलीज हो सकता है। इस तरह से यह भी एक ट्रिब्यूट ही होगा। 
 
इस फिल्म में जाह्नवी देश की पहली महिला आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। जाह्नवी के अलावा फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी का भी अहम रोल है क्योंकि वह इस फिल्म में गुंजन सक्सेना के पिता के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अंगद बेदी, विनीत कुमार,मानव विज और आयशा रजा भी अहम रोल में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
मस्त बारिश हो रही है : lock down का चुटकुला खूब हंसाएगा आपको