शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. I am living my dream of working with two icons of Indian cinema says Rashmika Mandanna on working with Allu Arjun and Amitabh Bachchan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (17:54 IST)

रश्मिका मंदाना मिलने के लिए खड़ी थीं और अमिताभ बच्चन सामने से निकल गए

रश्मिका मंदाना मिलने के लिए खड़ी थीं और अमिताभ बच्चन सामने से निकल गए - I am living my dream of working with two icons of Indian cinema says Rashmika Mandanna on working with Allu Arjun and Amitabh Bachchan
रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता 'पुष्पा' फिल्म के बाद उत्तर भारत में भी फैल गई है। हाल ही में उनकी आगामी हिंदी फिल्म 'गुडबाय' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है जिसमें उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला है। ट्रेलर पसंद किया जा रहा है। मीडिया से बातचीत में बिग बी के बारे में बात करने की उनकी एक क्लिप इंटरनेट पर चर्चित हो रही है।
 
रश्मिका को इस बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह पहली बार महान अमिताभ बच्चन से मिली और कैसे उन्होंने 'गुडबाय' की शूटिंग के दौरान धीरे-धीरे एक प्यारा रिश्ता विकसित किया। रश्मिका ने कहा, "हमने मेरे जन्मदिन पर शूटिंग शुरू की थी और मैं उनसे पहली बार मिली थी। मुझे यह दिन बहुत अच्छी तरह से याद है क्योंकि मैं उनका इंतजार कर रही थी। 

 
मैं कोने में खड़ी थी और उन्हें हाय कहना चाहती थी। अचानक वे आए और मेरे सामने से निकल गए। ऐसा लगा कि वे अपने विचारों में खोए थे। मैं अपना परिचय देना चाहती थी लेकिन निश्चित रूप से, सर सीन के बारे में सोचने में व्यस्त थे।  
 
मैं तुरंत अंदर गई। घबराई हुई थी। सांस तेज चल रही थी। मैं बिग बी के पास पहुंची और कहा- अरे सर, मैं रश्मिका हूँ और मैं आपकी बेटी की भूमिका निभाऊँगी।"
 
इसके बाद बिग और रश्मिका के संबंध बेहतर होते चले गए। एक दिन जब बिग बी ने उनके बारे में ट्वीट किया, लेकिन रश्मिका को पता ही नहीं चला। वे कहती हैं- "एक दिन मैंने सेट पर प्रवेश किया तो सब पूछने लगे कि क्या आपने अपना ट्वीटर चेक किया? मैंने फौरन देखा तो पाया कि बच्चन सर ने पुष्पा कहते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी।
 
रणबीर कपूर के साथ रश्मिका 'एनिमल' नामक फिल्म भी कर रही हैं। इसके अलावा वे अल्लू के साथ 'पुष्पा 2' में भी दिखाई देंगी। वे कहती हैं- "मैं भारतीय सिनेमा आइकन के साथ काम करने के अपने सपने को जी रही हूं।" 
ये भी पढ़ें
संटू-बंटू जोक्स : सूरज डूबा क्या?