शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Madhuri Dixit gets trolled about her look
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (17:06 IST)

माधुरी दीक्षित के फोटो देख यूजर्स ने कहा, यंग दिखने के चक्कर में चेहरा बिगाड़ लिया

माधुरी दीक्षित के फोटो देख यूजर्स ने कहा, यंग दिखने के चक्कर में चेहरा बिगाड़ लिया - Madhuri Dixit gets trolled about her look
माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी पर रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज नजर आ रही हैं। 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस माधुरी की कुछ लेटेस्ट फोटोज़ सामने आई हैं। 
 
इन फोटोज़ को देख उनके फैंस बेहद तारीफ कर रहे हैं। 55 वर्ष की उम्र में भी माधुरी के खूबसूरत होने पर आहें भर रहे हैं। तो दूसरी ओर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।  

 
ट्रोलर्स का कहना है कि माधुरी के चेहरे में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि माधुरी ने फेस सर्जरी कराई है। 
 
ट्रोलर्स का कहना है कि माधुरी ने बोटोक्स कराया है और चेहरे की हालत बिगाड़ ली है। तो कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। 
 
वैसे रेड एंड व्हाइट कलर की पोलका डॉट साड़ी और पफ स्लीव्स वाले ब्लाऊज में माधुरी खूबसूरत लग रही हैं। 
ये भी पढ़ें
रश्मिका मंदाना मिलने के लिए खड़ी थीं और अमिताभ बच्चन सामने से निकल गए