शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi starrer hollywood movie army of the dead trailer released
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (13:36 IST)

हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का ट्रेलर हुआ रिलीज

हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का ट्रेलर हुआ रिलीज - huma qureshi starrer hollywood movie army of the dead trailer released
जैक स्नायडर की जोम्बी हीस्ट फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह निश्चित रूप से वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ट्रेलर में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की झलक दिखाई दे रही है।

 
फिल्म में हुमा कुरैशी के किरदार का नाम गीता है लेकिन किरदार के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। डेव ब्यूटिस्टा कलाकारों का नेतृत्व करने के साथ साथ फिल्म में पुरुषों और महिलाओं का एक समूह वेगास में एक कैसीनो में डकैती के उद्देष से एक साथ आता है।
 
हुमा भारत की सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं, जोंकी अपनी भूमिकाओं और निर्देशकों को चुनने के लिए भी जानी जाती है। हुमा के लिए निश्चित रूप से फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' का हिस्सा बनना एक अच्छे प्रोजेक्ट में से एक होगा।
 
बता दें, 'आर्मी ऑफ द डेड' साल 2004 में आई फिल्म 'डॉन ऑफ़ द डेड' का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। इसके बाद से हॉलीवुड में कई जॉम्बी- थ्रिलर फिल्में बन चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो ने की 'एलओएल-हंसे तो फंसे' की घोषणा, बोमन ईरानी और अरशद वारसी करेंगे होस्ट