Hrithik Roshan, Urvashi Rautela, Kaabil, Saara Zamana
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (13:23 IST)
रितिक रोशन को लगातार मैसेज भेज रही है ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस के बारे में तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती है। एक फिल्म स्टार का पार्टी में उसने इस कदर पीछा किया कि वह कलाकार बाथरूम में छिप गया था। अब यह रितिक रोशन के पीछे है। खबर है कि यह एक्ट्रेस रितिक को लगातार मैसेज कर रही है। मिलने की जिद कर रही है। रितिक के साथ फिल्म करने की चाहत के कारण ही वह यह सब काम कर रही है। अब रितिक परेशान है कि कैसे वह इस एक्ट्रेस से पीछा छुड़ाएं।
कौन है ये एक्ट्रेस... अगले पेज पर
फिल्म काबिल में 'सारा जमाना' गाना उर्वशी रौटेला पर फिल्माया गया था। सिर्फ इस गाने के कारण उन्हें इतने लोग पहचानने लगे हैं जितना कुछ फिल्म की हीरोइन करने के बाद भी नहीं जानते थे। उर्वशी को लग रहा है कि मौका अच्छा है और इसे लपक लेना चाहिए। सूत्रों के अनुसार 'काबिल' के जरिये रितिक से उनकी जान-पहचान हो गई और अब वे इसका फायदा उठाना चाहती हैं। लगातार रितिक को मैसेज कर रही हैं ताकि कुछ फिल्में मिल जाएं।
22 वर्षीय उर्वशी ने सनी देओल के साथ 'सिंह साहब द ग्रेट' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वे भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रांड मस्ती जैसी फिल्मों में नजर आईं।