शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rangoon, Box Office, Hindi Film
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (14:53 IST)

कैसा रहा 'रंगून' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन?

रंगून
महंगे बजट की फिल्म 'रंगून' 24 फरवरी को प्रदर्शित हुई। महाशिवरात्रि की छुट्टी थी लिहाजा बॉलीवुड को फिल्म की अच्छी ओपनिंग की उम्मीद थी, लेकिन ये सब सुबह ही ध्वस्त हो गई। मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो में फिल्म का प्रदर्शन अत्यंत ही निराशाजनक रहा। कई शहरों में सुबह के शो रद्द हो गए। जहां शो चले वहां दर्शकों की संख्या उंगली पर गिनने लायक थी। 
सुबह और दोपहर के शो के कलेक्शन को देख लग रहा था कि पांच करोड़ रुपये का आंकड़ा भी फिल्म के लिए मुश्किल होगा, लेकिन शाम और रात के शो में थोड़े दर्शक बढ़े और फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन रहा 6.07 करोड़ रुपये। हालांकि यह आंकड़ा भी फिल्म के लिए निराशाजनक कहा जाएगा। 
 
क्या कलेक्शन बढ़ेंगे? थोड़े बहुत बढ़ सकते हैं, लेकिन रंगून की जितनी लागत है उसको देखते हुए ये बेहद कम है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी फिल्म को लेकर नकारात्मक है, लिहाजा फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर आगे का रास्ता कठिनाई से भरा दिख रहा है।