सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Tiger Shorff, Aditya Chopra, Yash Raj Films, Release Date
Written By

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की रिलीज डेट घोषित

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की रिलीज डेट घोषित - Hrithik Roshan, Tiger Shorff, Aditya Chopra, Yash Raj Films, Release Date
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर यशराज फिल्म्स एक फिल्म बना रहा है। इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि यह आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन यश राज फिल्म्स ने इसकी रिलीज डेट घोषित कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। 
 
यह फिल्म 2 अक्टोबर 2019 को प्रदर्शित होगी। इस तरह से फिल्म को पांच दिन लंबा वीकेंड मिलेगा जो कि फिल्म के व्यवसाय की दृष्टि से बेहतरीन रहेगा। 
 
इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2018 से शुरू होगी और फरवरी 2019 तक इसे खत्म कर लिया जाएगा। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा और फिल्म 2 अक्टोबर 2019 को प्रदर्शित की जाएगी। 
 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। फिल्म में वाणी कपूर हीरोइन हैं। रितिक रोशन इस अनाम फिल्म में टाइगर श्रॉफ के गुरु के रूप में दिखाई देंगे। यह एक‍ थ्रिलर मूवी होगी। 
 
टाइगर और रितिक को साथ देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव रहेगा। दोनों ही सितारे डांस और स्टंट्स में माहिर हैं।