शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Padman, Amitabh Bachchan, Salman Khan
Written By

आमिर खान ने ट्वीट कर अमिताभ-सलमान-शाहरुख को दी चुनौती

आमिर खान ने ट्वीट कर अमिताभ-सलमान-शाहरुख को दी चुनौती - Aamir Khan, Padman, Amitabh Bachchan, Salman Khan
आमिर खान ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और शाहरुख खान को ट्वीट कर खुलेआम चुनौती दी है कि वे ऐसा कर के दिखाएं। 
 
आमिर ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें उनके हाथों में पैड है जो महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। आमिर लिखते हैं- हां, मेरे हाथों में पैड है और इसमें कुछ भी शर्म की बात नहीं है। यह नेचुरल है। यह पैडमैन चैलेंज है। आप भी ऐसा करो और अपने दोस्तों को ऐसा करने की चुनौती दो। मैं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को चुनौती देता हूं।

गौरतलब है कि आमिर खान को यह चैलेंज ट्विंकल खन्ना ने दिया था और आमिर ने इसे पूरा कर दिखाया। 
पता चलेगा कि आमिर का चैलेंज कौन स्वीकारता है। यह एक तरह से फिल्म 'पैडमैन' का प्रचार है जो 9 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
ज़ीरो... साइकिल रिक्शा पर शाहरुख ने घुमाया कैटरीना और अनुष्का को