गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan ex wife sussanne khan reviews film fighter calls it mega movie
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:22 IST)

रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने किया Fighter का रिव्यू, बताया मेगा मूवी

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है

hrithik roshan ex wife sussanne khan reviews film fighter calls it mega movie - hrithik roshan ex wife sussanne khan reviews film fighter calls it mega movie
Fighter Movie Review by Sussanne Khan: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रितिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में हैं। वहीं बीते दिन फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। 
 
'फाइटर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में रितिक रोशन की एक्स फाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी शिरकत की। इसके अलावा राकेश रोशन, शाहरुख खान, वाणी कपूर और आयुष्मान खुराना भी फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे। 
 
फाइटर देखने के बाद सुजैन खान ने फिल्म का रिव्यू भी किया। सुजैन ने फिल्म का एक पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को फैबुलस मेगा मूवी का टैग दिया। इसके साथ ही सुजैन ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। 
 
बता दें कि 'फाइटर' का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कहां से आ रहे हो? : ट्रेन का यह time pass Joke थका देगा हंसा-हंसा कर