बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hot actress Adah Sharma selling vegetables in Mumbai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (13:56 IST)

OMG! फटेहाल, सड़क पर सब्जियां बेच रही है यह हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस, शर्तिया पहचान नहीं पाएंगे इस अदा को..

हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस
ग्लैमर की दुनिया से निकल कर यदि कोई अच्छी-खासी अभिनेत्री सड़क पर सब्जी बेचती देखी तो कोई भी चौंक जाएगा। जी, हां ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जब एक ऐसी खूबसूरत और हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस सड़क किनारे एक सब्जी की दुकान में सब्जियां तौलती नजर आई। इस तस्वीर में उसके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा है। 


 
यह अभिनेत्री अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो व ग्लैमरस फोटो पोस्ट करती रहती है। यह हैं अदा शर्मा, जिन्होने 2008 में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था। अदा ने 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में ज्‍यादा चल नहीं सकीं।


 
वे विद्युत जामवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था। बताया जा रहा है कि अदा की इस अदा के पीछे एक राज है, उन्हें यह सिम्पल रोल एक हॉलीवुड फिल्म में ऑफर हुआ है जिसकी शूटिंग के लिए वे एक सब्जी बेचने वाली महिला का रोल कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
स्त्री : फिल्म समीक्षा