शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hollywood actor vin diesel remembered deepika padukone shares photo
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (13:08 IST)

विन डीजल को आई दीपिका पादुकोण की याद, तस्वीर शेयर कर कही यह बात

विन डीजल को आई दीपिका पादुकोण की याद, तस्वीर शेयर कर कही यह बात | hollywood actor vin diesel remembered deepika padukone shares photo
vin diesel deepika padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दीपिका ने साल 2017 में फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से विन डीजल के साथ हॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं अब विन डीजल ने दीपिका के लिए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
विन डीजल ने फिल्म ट्रिपल एक्स से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने दीपिका के लिए एक खास नोट भी लिखा है।
 
विन डीजल ने लिखा, मेरी आत्मा ने मुझे आगे बढ़ाया... दीपिका पादुकोण मेरे साथ काम करने वाले सबसे पसंदीदा लोगों में से एक है। वह मुझे भारत लेकर गईं और मुझे ये बहुत पसंद आया। मैं वापिस आने का सोच रहे हूं, सारा प्यार, हमेशा।' 
 
बता दें ‍कि ट्रिपल एक्स फिल्म का प्रमोशन करने विन, दीपिका के साथ भारत आए थे। अब उन्होंने उसी लम्हें को याद कर दीपिका का आभार व्यक्त किया है। वहीं दीपिका ने विन की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर हार्ट का इमोजी बनाया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'एनिमल' का प्री-टीजर हुआ रिलीज, रणबीर कपूर का खूंखार रूप देख फैंस हुए एक्साइटेड