शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hina khan exit from kasautii zindagii kay 2 from march 2019
Written By

टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' को अलविदा कहने जा रही हैं हिना खान, यह है वजह

टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में निगेटिव रोल करने वाली हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली है। हिना मार्च के बाद इस शो में नजर नहीं आएंगी।

टीवी के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' को अलविदा कहने जा रही हैं हिना खान, यह है वजह - hina khan exit from kasautii zindagii kay 2 from march 2019
एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरिलय 'कसौटी जिंदगी की 2' में हाल ही में हिना खान की एंट्री हुई है। इस शो के दूसरे सीजन में हिना खान की एंट्री के साथ ही ट्विस्ट एंड टर्न्स भी आने शुरू हो गए हैं। हिना खान के अलावा शो में पार्थ समथान और एरिका फर्नाडिज नजर आ रहे है। ये दोनों ही इस शो में लीड रोल प्ले कर रहे है।


लेकिन अब खबरें आ रही है कि हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कह देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना मार्च के बाद इस शो में नहीं दिखेंगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिना शो में चल रहे अपने ट्रेक से खुश नहीं है।

जब हिना से इस मामले में बात की गई तो हिना ने इस पर कहा कि, हां ये सच है कि मैं मार्च के बाद इस शो में नजर नहीं आऊंगी लेकिन ये सच नहीं है कि मैं अपने ट्रेक और अपने रोल से खुश नहीं हूं। मेरी फिल्मों की कमिटमेट के कारण शो को छोड़ रही हूं। मेकर्स चाहते थे कि मैं शो में रहूं। मैं खुद ही जाना चाहती हूं और फिल्में इसके पीछे एक मात्र वजह हैं।
जब हिना खान से पूछा गया कि क्या इस शो में वह दोबारा काम करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। हिना खान जल्द ही हुसैन खान संग फिल्मों में डेब्यू करने वाली है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीर में सेट की गई है। फिल्म में हिना के साथ फरीदा जलाल भी हैं। जो कि उनकी दादी का रोल करेंगी।
ये भी पढ़ें
शादी की सातवीं सालगिरह पर जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने एक-दूसरे के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट