• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Highest Opening Weekend Grosser For Akshay Kumar
Written By

अक्षय कुमार की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन्स वाली फिल्में

अक्षय कुमार की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन्स वाली फिल्में | Highest Opening Weekend Grosser For Akshay Kumar
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज 'जॉली एलएलबी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरआत करते हुए पहले वीकेंड पर 50.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अक्षय की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन्स वाली फिल्मों की बात की जाए तो जॉली एलएलबी 2 का नंबर चौथा है। यहां पेश है अक्षय की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन्स वाली फिल्में : 

फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन्स 
1) सिंह इज़ ब्लिंग 54.44 करोड़ रुपये
2) हाउसफुल 3 53.31 करोड़ रुपये 
3) ब्रदर्स  52.08 करोड़ रुपये 
4) जॉली एलएलबी 2 50.46 करोड़ रुपये 
5) रुस्तम 50.42 करोड़ रुपये
6) राउडी राठौर 48.05 करोड़ रुपये 
7) एअरलिफ्ट 44.30 करोड़ रुपये 
8) बॉस 42.50 करोड़ रुपये 
9) हाउसफुल 2 42 करोड़ रुपये 
10) हॉलिडे 41 करोड़ रुपये 
उल्लेखनीय है कि सिंह इज़ ब्लिंग अक्षय की सर्वाधिक ओपनिंग वीकेण्ड कलेक्शन वाली फिल्म है, लेकिन यह फिल्म असफल रही थी। दूसरे और तीसरे नंबर पर रही हाउसफुल 3 और ब्रदर्स का प्रदर्शन भी फीका रहा था। 

ये भी पढ़ें
सबसे सुंदर... मधुबाला