• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Here is why Prabhas aka Baahubali is the ideal husband
Written By

बाहुबली क्यों है आदर्श पति... महिलाओं को आया पसंद

बाहुबली क्यों है आदर्श पति... महिलाओं को आया पसंद - Here is why Prabhas aka Baahubali is the ideal husband
प्रभाष द्वारा निभाया गया अमरेंद्र बाहुबली का किरदार महिलाओं के दिल में खास जगह बना चुका है। प्रभाष को न सिर्फ दर्शकों का प्यार उनकी पर्फोर्मेंस के लिए मिला है बल्कि उन्हें महिलाओं ने खासा पसंद किया है। फिल्म देखने के बाद, महिलाओं ने प्रभाष उर्फ बाहुबली को जमकर सराहा। प्रभाष बाहुबली के रूप में एक आइडियल मैरिज मटेरियल बनकर उभरे हैं। 
 
बाहुबली क्यों है आदर्श पति? 
ईमानदार : बाहुबली पूरी तरह से न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि पूरे राज्य के प्रति ईमानदार है। 
 
भरोसेमंद और अपने वादों पर खरा उतरना : किसी भी रिश्ते में भरोसा बेहद जरूरी है। अमरेंद्र बाहुबली ने अपनी पत्नी देवसेना को किए सारे वादे निभाए। 
 
समझनेवाला और सारी बाते सुनने वाला : अमरेंद्र बाहुबली एक खुले विचार का आदमी है। वह हर एक मुद्दे की तह तक जाता है और उसे पूरी तरह समझता है। फिल्म में एक सुनवाई के दौरान वह अपनी पत्नी के पक्ष में खुलकर सामने आता है। 
 
अपनी पत्नी और उसके परिवार का समर्थक है : अमरेंद्र बाहुबली न सिर्फ अपने परिवार की इज्जत करता है बल्कि देवसेना के परिवार को भी भरपूर सम्मान देता है। 'संबंधी एक दूसरे के गले लगते हैं, उनके आगे झुकते नहीं है' संवाद सारी बात साबित कर देता है। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 से आगे निकलने के लिए सलमान ने 'ट्यूबलाइट' के लिए बनाया यह प्लान