• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Aamir Khan, Dangal, Baahubali 2
Written By

बाहुबली 2 से आगे निकलने के लिए सलमान ने 'ट्यूबलाइट' के लिए बनाया यह प्लान

बाहुबली 2 से आगे निकलने के लिए सलमान ने 'ट्यूबलाइट' के लिए बनाया यह प्लान - Salman Khan, Tubelight, Aamir Khan, Dangal, Baahubali 2
ईद पर सलमान खान की फिल्म प्रदर्शित होना अब परम्परा बन चुका है और इस बार ईद पर 'ट्यूबलाइट' देखने को मिलेगी। सलमान खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करे। 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन तो 500 करोड़ रुपये के आसपास है। उसके बाद 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दंगल का नंबर आता है। 
 
सलमान चाहते हैं कि कम से कम उनकी फिल्म इन दोनों फिल्में से से आगे निकले और इसके लिए सलमान ने खास योजना बनाई है और इस मामले में वे आमिर खान द्वारा 'दंगल' के दौरान बनाई गई नीति पर ही चलेंगे। 
 
आमतौर पर बड़े सितारों की फिल्में जब प्रदर्शित होती है तो पहले वीकेंड पर टिकट रेट बढ़ा दिए जाते हैं। फिर वीकडेज़ में रेट कम कर दिए जाते हैं। लेकिन दंगल के दौरान आमिर ने फैसला लिया था कि पूरे सप्ताह के दौरान टिकट रेट समान ही रखे जाए जिसका लाभ उन्हें मिला। 
 
इसी नीति पर सलमान की 'ट्यूबलाइट' भी चलेगी। हाल ही में 'ट्यूबलाइट' के मेकर्स ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ एक मीटिंग रखी और इस बात पर विचार किया कि कैसे उनकी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो। बॉक्स ऑफिर पर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जाए। अब 'ट्यूबलाइट' के टिकट रेट पूरे सप्ताह तक समान रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'टाइगर' से टकराने का इरादा रणबीर कपूर ने छोड़ा