वीडियो में वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नहीं हैं जो सार्वजनिक रूप से पेशाब कर रहे हैं  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  सोशल मीडिया पर जो दावे किए जाते हैं उनमें से ज्यादातर गलत ही निकलते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एअरपोर्ट के वेटिंग एरिया में सार्वजनिक रूप से पेशाब कर रहा है। 
				  
	इस वीडियो के साथ दावा किया गया है यह शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है जो नशे का आदी है और हवाई अड्डे की लॉबी में ही उसने पेशाब कर दिया है। 
				  																	
									  
	 
	गौरतलब है कि आर्यन को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में एक लक्जरी क्रूज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। कई दिनों तक वे जेल में रहे और फिलहाल जमानत पर बाहर है। 
				  
	 
	बहरहाल जो वीडियो दिखाया गया है उसमें शाहरुख का बेटा आर्यन नहीं है। वह ब्रोंसन पेलेटियर नामक अभिनेता हैं जिन्होंने नशे की हालत में 2012 में लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की लॉबी में पेशाब कर दी थी।