मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nakuul mehta wife and 11 months old son test corona positive
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (18:01 IST)

नकुल मेहता के बाद उनकी पत्नी और 11 महीने का बेटा भी हुआ कोरोना संक्रमित

नकुल मेहता के बाद उनकी पत्नी और 11 महीने का बेटा भी हुआ कोरोना संक्रमित - nakuul mehta wife and 11 months old son test corona positive
कोरोना का कहर एक बार फिर मनोरंजन जगत पर देखने को मिल रहा है। कई सेलेब्स इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्टर नकुल मेहता कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख और उनका 11 महीने का बेटा सूफी की कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

 
इस बात की जानकारी नकुल मेहता की पत्नी जानकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, कहीं न कहीं हमेशा से जानती थी, कोविड-19 जैसा वायरस हममें से अधिकतर लोगों को पहले या बाद में अपनी चपेट में लेगा। लेकिन 11 महीने के बेटे के भी संक्रमित होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया।
 
उन्होंने लिखा, आप में से अधिकांश लोग यह जानते होंगे कि मेरे पति को भी 2 सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। मुझे भी कुछ दिनों बाद लक्षण देखने को मिले। मैंने सोचा था कि बहन की शादी में शामिल नहीं होना सबसे बुरा था लेकिन कोविड ने मुझे महसूस कराया कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। मेरे सकारात्मक परीक्षण के एक दिन बाद सूफी को बुखार होने लगा और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
 
हम उसे आधी रात में अस्पताल ले गए जब उसका बुखार 104.2 पार कर गया। मेरे बच्चे ने आईसीयू में बहुत कठिन दिन गुजारे। मेरा फाइटर इन सब से गुजरा। कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है कि इस छोटे से इंसान को इन सबका सामना करने की इतनी ताकत कैसे मिली? अस्पताल में अकेले-अकेले बेटे को संभालते बुरी तरह थक गई थी। तब अहसास भी नहीं था कि मुझे यह थकान इसलिए है क्योंकि मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं।
 
बता दें कि इससे पहले नकुल मेहता ने 23 दिसंबर को अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करके बताया था कि वह होम क्वारंटीन है। और किस तरह अपना समय गुजार रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना की चपेट में आए प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा, अस्पताल में भर्ती