मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. विद्या बालन को पसंद आई 'अतरंगी रे', सारा अली खान की तारीफ की
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (16:22 IST)

विद्या बालन को पसंद आई 'अतरंगी रे', सारा अली खान की तारीफ की

Sara Ali Khan reveals Vidya Balan praised her after watching Atrangi Re | विद्या बालन को पसंद आई 'अतरंगी रे', सारा अली खान की तारीफ की
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सारा के साथ धनुष और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 
फिल्म में सारा अली खान ने अपने किरदार 'रिंकू' के रूप में शानदार अभिनय, शानदार स्क्रीन प्रजेंस और रॉ एनर्जी से सभी को स्तब्ध कर दिया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म में सारा ने न केवल रिंकू सूर्यवंशी के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है, बल्कि इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को भी प्रभावित किया है। 
 
इंडस्ट्री से मिली प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करते हुए, सारा ने बताया कि विद्या बालन ने अतरंगी रे की रिलीज के बाद उन्हें फोन किया था। उन्होंने कहा, इंसिडेंटली, मैंने हाल ही में द डर्टी पिक्चर को फिर से देखा था। फिर, मैंने उन्हें फोन किया था। मैंने फिल्म बहुत समय पहले देखी थी, लेकिन देर से ही सही, कुछ फिल्में और परफॉर्मेंस थे जिन्हें मैं देखना चाहती थी।
 
सारा अली खान ने कहा, द डर्टी पिक्चर उनमें से एक थी और विद्या बालन की परफॉर्मेंस ने मेरे होश उड़ा दिए थे। साथ ही, एक्टिंग शुरू करने के बाद मैंने पहली बार यह फिल्म देखी थी। इसलिए, उनके लिए एक अलग तरह की एप्रिसिएशन थी और मैंने उन्हें इसके बारे में बताया था।
 
उन्होंने कहा, और फिर विद्या बालन ने अतरंगी रे देखने के बाद मुझे फोन किया और उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी परफॉर्मेंस में एक भी फॉल्स नॉट नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मेरे कैरेक्टर की बात आती है तो उसमें मसाला और मस्ती थी, लेकिन इमोशनल भी था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूरी फिल्म का आनंद लिया है।
 
फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी मुख्य भूमिका में हैं। अतरंगी रे में, सारा ने रिंकू के लेयर्ड कैरेक्टर को जबरदस्त दृढ़ विश्वास के साथ चित्रित किया है, जिसके लिए दर्शक उनकी सरहाना कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
5 कहां है?: मजेदार चुटकुला