'आरआरआर' के प्रमोशन में खर्च हुए करोड़ों रुपए, रिलीज डेट टलने से मेकर्स को हुआ नुकसान
देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद मनोरंजन जगत पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा गए हैं। दिल्ली में सिनेमाघरों को दोबारा बंद कर दिया गया है। जहां खुले हैं वहां भी कोरोना के डर के कारण कम ही दर्शक पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे खिसकाना शुरू हो चुकी है।
बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण बीते दिनों मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन बहुत ही जोरों शोरों से चल रहा था।
Keeping the best interests of all the involved parties in mind, we are forced to postpone our film. Our sincere thanks to all the fans and audience for their unconditional love. #RRRPostponed#RRRMoviepic.twitter.com/JlYsgNwpUO
मेकर्स इस फिल्म के प्रमोशन में करोड़ों रुपए खर्च कर चुके थे। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार 'आरआरआर' के प्रमोशन में मेकर्स करीब 18-20 करोड़ रुपए खर्च कर चुके थे, जो फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह से बर्बाद हो गए।
खबरों के अनुसार फिल्म के प्रमोशन के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर के कई फैंस को आंध्रप्रदेश से बाहर के राज्यों में ले जाने में मेकर्स ने करीब 2 से 3 करोड़ रुपए खर्च किए थे। दोनों की आंध्रप्रदेश के बाहर फैन फॉलोइंग कम है। मुंबई और बाहर के अन्य शहरों में इवेंट्स के लिए, आंध्र से दोनों लीड एक्टर्स के फैस को साथ ले जाया गया। उन्हें होटल में ठहराया गया। इस लग्जरी फ़ैसिलिटी के बदले फैस को बस अपने स्टार के लिए तालियां और सीटी बजानी थी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजामौली ने कहा था कि 'आरआरआर' 7 जनवरी को ही रिलीज होगी, लेकिन अचानक कोरोना के केसेस बढ़ने से उन्हें आखिरकार अपना फैसला बदलना ही पडा और फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया।
'आरआरआर' एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ का बताया जारहा है। फिल्म में साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं।