हर्षाली ने जारी किया सलमान खान की पिक्चर का यह क्यूट पोस्टर
करीब 3 वर्षों पहले सलमान खान ने करीना कपूर खान और क्युट चाइल्ड एक्टर हर्षाली मल्होत्रा के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' दी थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के साथ ही क्युट बेबी हर्षाली सभी की पसंद भी बन गई थीं। इसमें उन्होंने एक मुस्लिम गुंगी बच्ची 'मुन्नी' का किरदार निभाया था और बच्ची की केटिंग को बहुत तारीफें मिली थीं।
फिल्म में बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद यह फिल्म चीन में भी रिलीज़ हुई। फिल्म को भारत में रिलीज़ हुए 3 वर्ष हो चुके हैं और यह खुशखबरी खुद हर्षाली ने दी। उन्होंने हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह खुशखबरी सभी को सुनाई।
इस पोस्ट में सबसे खास बात है फिल्म का पोस्टर। यह पोस्टर फिल्म के लिए कभी जारी नहीं किया गया और इसलिए कभी इसे लोगों ने देखा नहीं। इसमें हर्षाली, सलमान के कंधों पर बैठी है और यह तस्वीरें में दोनों पीछे से नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट पर हर्षाली ने कैप्शन लिखा बजरंगी भाईजान का आजतक ना देखा हुआ पोस्टर.. बजरंगी भाईजान के तीन साल...
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में यह पोस्टर कभी जारी नहीं किया गया था। हालांकि यह पोस्टर वाकई बहुत क्यूट है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भी बहुत महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी।