शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Dutt, Ramgopal Varma, Biopic, Sanju
Written By

'संजू' के बाद संजय दत्त पर एक और बायोपिक बनेगी

संजय दत्त
संजय दत्त के जीवन पर हाल ही में राजकुमार हिरानी ने 'संजू' नामक फिल्म बनाई है जिसे बहुत पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगभग सवा तीन सौ करोड़ का व्यवसाय भी कर चुकी है। 
 
संजय दत्त का कहना है कि उनकी जिंदगी पर एक क्या दर्जन भर फिल्म बन सकती है क्योंकि उनका जीवन घटना प्रधान रहा है जिसमें सारे रंग हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुऐ एक और बायोपिक संजय दत्त पर बनने जा रही है। 
 
यह फिल्म हिरानी नहीं बल्कि रामगोपाल वर्मा बनाएंगे। रामू की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के उस हिस्से को दिखाया जाएगा जब टाडा का कानून उन पर लगा था और वे फंस गए थे। 
 
संजय दत्त ने इसको लेकर कितनी जद्दोजहद की और किस तरह से वे निकले यह सब फिल्म में विस्तार के साथ बताया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त का रोल कौन अदा करेगा, यह तय नहीं हुआ है। 
 
रामगोपाल वर्मा और संजय दत्त 'दौड़' तथा 'डिपार्टमेंट' नामक फिल्में साथ कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
मीरा राजपुत ने एक बेबी प्रोडक्ट के कमर्शियल एड के लिए किया शूट