गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sacred Games, Rajashri Deshpande, Bold Scene
Written By

सेक्रेड गेम्स में बोल्ड सीन करने वाली राजश्री देशपांडे रियल लाइफ में करती हैं ये काम

सेक्रेड गेम्स में बोल्ड सीन करने वाली राजश्री देशपांडे रियल लाइफ में करती हैं ये काम - Sacred Games, Rajashri Deshpande, Bold Scene
इन दिनों सोशल मीडिया पर वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' की कुछ क्लिपिंग्स वायरल हो रही हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री राजश्री देशपांड के बीच बिस्तर पर सेक्स करते हुए बोल्ड सीन हैं। राजश्री इसमें खुली छाती के साथ दिखाई गई हैं और इस तरह के दृश्यों के कारण उन्हें पॉर्न स्टार तक कहा जाने लगा है। 
 
राजश्री तक भी ये क्लिपिंग्स पहुंच गई हैं और वे इस तरह के दृश्यों के लिए बिलकुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करतीं। उनका कहना है कि कहानी में उस किरदार की जरूरत के मुताबिक सीन था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस सीन में औरत को चीज की तरह नहीं दिखाया गया है। 

 
उन्हें पॉर्न स्टार बताया जा रहा है, लेकिन उनके समर्थन में भी कई लोग खड़े हुए हैं। उनका कहना है कि राजश्री की रियल लाइफ के बारे में उनकी आलोचना करने वाले ज्यादा नहीं जानते हैं और इसीलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। 
 
महाराष्ट्र के औरंगबाद की रहने वाली राजश्री ने पुणे से डिग्री ली और थिएटर से जुड़ गईं। इसके बाद उन्होंने एंग्री इंडियन गॉडेस, सेक्रेड गेम्स, एस दुर्गा, मुंबई सेंट्रल, जस्टिस जैसे प्रोजेक्ट्स किए। 
 
वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। वे एक एनजीओ चलाती हैं और किसानों को पानी संग्रहण में मदद करती है ताकि पानी बिलकुल भी बरबाद न हो। 2015 में जब महाराष्ट्र के किसान मुसीबत से जूझ रहे थे तब राजश्री परभणी, बीड़, लातूर और जालना जैसे इलाकों में गईं और किसानों की समस्या समझने की कोशिश की। 
 
मराठवाड़ा के पंढरी गांव में लोगों से उन्होंने बात की जहां महज दो हजार लोग रहते हैं। राजश्री ने एक लाख रुपये खर्च कर वॉटर टैंकर्स खरीदे। बारिश के पानी के संग्रहण के बारे में किसानों को बताया। आज इस गांव में काफी पानी है। राजश्री ने लोगों को टॉयलेट्स बनवाने के लिए राजी किया। 
 
राजश्री कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं और समुंदर किनारों की सफाई, बेटी बचाओ, लड़कियों के लिए नौकरी के अवसर ढूंढना जैसे कई काम भी करती आई हैं। राजश्री के समर्थक कहते हैं कि पहले राजश्री की तरह काम करो फिर उनके बारे में बकवास करो।  
ये भी पढ़ें
'संजू' के बाद संजय दत्त पर एक और बायोपिक बनेगी