• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hardik pandya gifted urvashi rautela puppy affairs rumors
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (11:20 IST)

क्या उर्वशी रौटेला को हार्दिक पांड्या से मिला ये स्पेशल गिफ्ट? फिर उड़ रही अफेयर की खबरें

क्या उर्वशी रौटेला को हार्दिक पांड्या से मिला ये स्पेशल गिफ्ट? फिर उड़ रही अफेयर की खबरें - hardik pandya gifted urvashi rautela puppy affairs rumors
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बीच एक बार फिर अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है।


दरअसल, हार्दिक पांड्या ने उर्वशी रौटेला को फिल्म 'पागलपंती' में कमाल की भूमिका निभाने के लिए बधाई के तौर पर एक पिल्ला (पपी) उपहार में दिया है। अपने परिवार में इस नन्हें मेहमान के शामिल होने से उर्वशी बेहद खुश नजर आईं।
उर्वशी ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस पिल्ले को किसने उपहार दिया है। लेकिन खबरों की माने तो पांड्या ने इसे गिफ्ट किया है।
 
ये चर्चा इसलिए भी छिड़ी क्योंकि कुछ समय पहले हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो एक पपी के साथ नजर आए थे। दोनों की नस्ल एक ही है। ऐसे में माना जा रहा है हार्दिक पांड्या ने ही उर्वशी को ये गिफ्ट दिया है।

सूत्रों के अनुसार, यह जानते हुए कि उर्वशी पालतू जानवरों की शौकीन है, पांड्या ने सुनिश्चित किया कि उसके पास सबसे प्यारी नस्ल में से एक हो।
 
2018 में अफवाहें थीं कि उर्वशी और हार्दिक पांड्या रिश्ते में हैं। हालिया चर्चाओं ने इस बात की अटकलें तेज कर दी हैं कि क्या एक बार फिर से दोनों के बीच कुछ पक रहा है?
ये भी पढ़ें
रिलीज से पहले विवादों में फंसी सलमान की 'दबंग 3', इस वजह से उठ रही रोक लगाने की मांग