• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman To Get Rs 2 Crore Extra Per Episode After Bigg Boss 13 Gets Week Extension
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (17:48 IST)

Bigg Boss 13 को बीच में ही छोड़ने को अमादा थे सलमान, अब मेकर्स देंगे हर एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा

Bigg Boss 13 को बीच में ही छोड़ने को अमादा थे सलमान, अब मेकर्स देंगे हर एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा - Salman To Get Rs 2 Crore Extra Per Episode After Bigg Boss 13 Gets  Week Extension
पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 13’ को पांच सप्ताह का एक्सटेंशन मिला है जिसके चलते सलमान खान के पास डेट्स का इश्यू हो गया है और वह फिनाले से पहले शो को छोड़ सकते हैं। दरअसल, सलमान को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के लिए विदेश जाना है, इसलिए कहा जा रहा है उन्होंने शो के एक्सटेंडेड एपिसोड्स को होस्ट करने से मना कर दिया है। अब इस मामले में नया अपडेट आया है कि मेकर्स ने सलमान खान को फिनाले तक शो को होस्ट करने के लिए राजी कर लिया है।
 
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि बिग बॉस के प्रोड्यूर्स एंडेमोल और कलर्स चैनल ने सलमान खान को हर अतिरिक्त एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये अधिक देने का ऑफर दिया, जिसके बाद सलमान मान गए हैं। 
 

पहले आई खबरों के मुताबिक, सलमान खान को इस सीजन के लिए हर हफ्ते 13 करोड़ रुपये यानि एक एपिसोड के लिए 6.5 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। अब फीस बढ़ने के बाद उन्हें हर एपिसोड के 8.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि इस पूरे सीजन के लिए सलमान खान 200 करोड़ रुपये से अधिक की मोटी रकम लेंगे।
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन चीजें खराब आती हैं : पति- पत्नी का यह जोक हंसा देगा आपको