1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday rana daggubati is blind from right eye
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (11:43 IST)

'बाहुबली' एक्टर राणा दग्गुबाती को सिर्फ एक आंख से आता है नजर

फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर दुनियाभर में लोकप्रियता पाने वाले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती 14 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेशन हैं। राणा दग्गुबाती एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं। वह साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

 
क्या आप जानते हैं अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहुर राणा दग्गुबाती सिर्फ एक ही देख सकते हैं। इसका खुलासा राणा ने एक चैट शो के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि वे सिर्फ बाई आंख से देख पाते हैं। अगर वे यह आंख बंद कर ले तो कुछ नजर नहीं आता। 
 
राणा के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें आंख भी डोनेट की थी, लेकिन उससे उन्हें कभी दिखाई नहीं दिया। ऊंचे-पूरे राणा का यह पहलु बहुत कम लोग जानते हैं। 
 
राणा दग्गुबाती के पिता डी सुरेश बाबू तेलुगु सिनेमा के जाने माने निर्देशक हैं। राणा ने साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर तेलुगू फिल्म लीडर से डेब्यू किया था। वह द गाजी, दम मारो दम, ये जवानी है दीवानी और बेबी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। अभिनेता ने 2020 में इंटिरियर डिजाइनर मिहिका बजाज से शादी की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर को लेकर ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ बनाना चाहते थे राज कपूर