1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hanshika motwanis wedding to stream as a reality show on disney plus hotstar
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (11:48 IST)

हंसिका मोटवानी की शादी पर बनी वेब सीरीज, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बीते साल 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर में शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों की शादी बेहद शाही अंदाज में हुई थी। हंसिका ने अपनी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

 
अब फैंस को हंसिका मोटवानी की शादी को करीब से देखने का मौका मिलने वाला है। हंसिका की शादी के सभी फंक्शन एक वेब सीरीज के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं। यह शो एक आउट-एंड-आउट रियलिटी शो होगा, जो की 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर रिलीज किया जाएगा। 
 
हाल ही में हंसिका ने ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विडियो शेयर करते हुए उनके शो 'हंसिका का लव शादी ड्रामा' की घोषणा की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा, 'बिना थोड़े ड्रामा के शादी क्या है? #HotstarSpecials #HansikasLoveShaadiDrama जल्द ही आ रही है।'
 
वीडियो में हंसिका कहती दिख रही हैं, 'हाय, मैं हंसिका मोटवानी हूं और मेरे जीवन में हाल ही में कुछ बहुत खास हुआ, मैंने शादी कर ली। मेरी पूरी शादी केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस शो का नाम लव शादी ड्रामा है।'
 
 
जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में एक्ट्रेस ने शादी की थी. 2 दिसंबर को सूफी नाइट और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हुआ था, 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम रखा गया और 4 दिसंबर को दोनों की शादी हो गई थी. हंसिका के पति सोहेल की शादी एक बार पहले भी हो चुकी है. 2016 में उन्होंने रिंकी से शादी की थी लेकिन जल्द ही उनकी शादी टूट गई. 
 
बता दें कि हंसिका ने 4 दिसंबर को राजस्थान में 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट में सोहेल संग सात फषरे लिए थे। हंसिका की शादी की रस्में मुंबई में माता की चौकी के बाद से शुरू हो गई थी। इसके बाद कपल की सूफी नाइट, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी आयोजित की गई थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शिवांगी जोशी ने खुद को दिया महंगा गिफ्ट, खरीदी लग्जरी कार