• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Half Girlfriend, Chetan Bhagat, Shraddha Kapoor, Box Office
Written By

हाफ गर्लफ्रेंड तीसरे दिन ही आ गई फायदे में... जानिए कैसे

हाफ गर्लफ्रेंड
चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.27 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.63 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 11.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीन दिनों का कुल कलेक्शन होता है 32.04 करोड़ रुपये। इस तरह से तीसरे दिन ही फिल्म फायदे का सौदा बन गई है। 
प्रचार और प्रिंट्स सहित फिल्म की कुल लागत 50 करोड़ रुपये है, जिसमें से 36 करोड़ रुपये म्युजिक, सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज़ राइट्स के जरिये वसूल हो चुके हैं। 
 
बचे हुए 14 करोड़ रुपये वसूलने के लिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना था और तीसरे दिन ही फिल्म ने इससे ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 
 
फिल्म को लेकर दर्शकों की राय मिश्रित है। समीक्षकों को भी फिल्म पसंद नहीं आई है, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर अपने को सुरक्षित कर लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
हिंदी मीडियम को बॉक्स ऑफिस पर माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा