Hindi Medium, Irfan Khan, Box Office, Half Girlfriend
Written By
हिंदी मीडियम को बॉक्स ऑफिस पर माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा
हिंदी मीडियम को 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी बड़ी फिल्म के सामने प्रदर्शित किया गया। यह बात तय थी कि हिंदी मीडियम की तुलना में हाफ गर्लफ्रेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी और हुआ भी ऐसा ही। लेकिन इरफान खान के कारण लोगों की निगाह हिंदी मीडियम पर भी थी कि यदि फिल्म की अच्छी रिपोर्ट आती है तो वे इस फिल्म को देखेंगे।
हिंदी मीडियम को ज्यादार फिल्म समीक्षकों ने पसंद किया। अच्छे रिव्यू लिखे। लोगों ने भी फिल्म को देखा और माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा होता नजर आया।
पहले दिन फिल्म ने 2.81 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की थी। माउथ पब्लिसिटी के कारण दूसरे दिन कलेक्शन बढ़े और 4.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन अर्जित किए। तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़ता हुआ 5.50 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
पहले वीकेंड पर हिंदी मीडियम ने 12.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो अच्छा कहा जा सकता है। सारा दारोमदार अब इस बात पर टिका है कि वीकडेज़ में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।