Sunny Deol, Gadar, Pal Pal Dil Ke Pass, Dharmendra, Zee Studio
Written By
गदर के बाद सनी देओल ने ज़ी स्टुडियो से मिलाए हाथ... करण देओल और सनी धमाके के लिए तैयार
देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी अब बॉलीवुड में लांचिंग के लिए तैयार है। सनी देओल के बेटे और धर्मेन्द्र के पोते करण देओल की लांचिंग की तैयारी अरसे से की जा रही है और अब बात बनती नजर आ रही है।
करण की पहली फिल्म सनी देओल निर्देशित करेंगे। फिल्म का नाम होगा 'पल पल दिल के पास'। यह धर्मेन्द्र अभिनीत 'ब्लैकमेल' के एक गाने का मुखड़ा है और सनी का यह पसंदीदा गीत है।
'पल पल दिल के पास' एक लव स्टोरी होगी जिसकी शूटिंग 22 मई से शुरू हो रही है। पिछले कुछ दिनों से सनी मनाली में डेरा जमाए बैठे हैं।
करण की पहली फिल्म को ज़ी स्टुडियो और धर्मेन्द्र पेश करेंगे। सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'गदर' को ज़ी ने ही निर्मित किया था और 'गदर' के बाद दोनों ने फिर हाथ मिलाए हैं।
करण के बारे में खबर है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है। बहरहाल करण की पहली फिल्म का इंतजार देओल प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं।