गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda is very fond of stupid people sits with them and talk nonsense says sunita ahuja
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (11:32 IST)

गोविंदा को पसंद हैं बेवकूफ लोगों के साथ टाइम बिताना, पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- बकवास करते रहते हैं

गोविंदा को पसंद हैं बेवकूफ लोगों के साथ टाइम बिताना, पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- बकवास करते रहते हैं - govinda is very fond of stupid people sits with them and talk nonsense says sunita ahuja
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं। सुनीता अपने पति गोविंदा के बारे में कई खुलासे कर चुकी हैं। अब सुनीता ने बताया कि गोविंदा को बेवकूफ लोग ज्यादा पसंद हैं। 
 
कर्ली टेल्स संग बात करते हुए सुनीता आहूजा ने कहा कि गोविंदा जिन लोगों के साथ बैठते हैं, वो बकवास बातें करते हैं, और मुझे वो पसंद नहीं हैं। मैं सुबह 3:30 बजे उठती हूं। चूंकि गोविंदा लगातार काम करते रहते हैं, तो इसलिए उनकी स्लीप साइकिल पूरी तरह बिगड़ गई है और आज तक वह खराब ही है।
 
सुनीता ने कहा, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद है। वह चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठता है, और फिर वे बकवास बातें करते रहते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है। इससे अच्छा कि मैं अपनी एनर्जी किसी और काम में ही लगा लूं। मैं बेवकूफ लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करती। 
 
बता दें कि गोविंदा की सुनीता आहूजा संग पहली मुलाकात तब हुई थीं जब वह 9वीं क्लास में थीं। दोनों ने 1987 में शादी रचाई थी। दोनों के दो बच्चे बेटी टीना और बेटा यशवर्धन आहूजा है।