बॉबी देओल ने पिता और भाई को नहीं बताई थी आश्रम में निभाने जा रहे ऐसा किरदार, बोले- टॉपिक कॉन्ट्रोवर्शियल था
वेब सीरीज 'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' में एक बार फिर बाबा निराला बनकर बॉबी देओल धमाल मचाने वाले हैं। 'आश्रम' सीरीज से बॉबी देओल के डूबते करियर को नई ऊंचाई मिली है। सीरीज में निगेटिव किरदार निभाकर भी बॉबी ने सभी का दिल जीता है।
'आश्रम' का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। बॉबी देओल ने कहा कि उनके पास यह विलेन का रोल तब आया जब वह यह समझने लगे थे कि हीरो जैसे रोल अब उनके लिए नहीं है।
बॉबी देओल ने कहा, हम, एक्टर के तौर पर ऐसे किरदार निभाना चाहते हैं जो हम असल जिंदगी में नहीं हैं। एक एक्टर के तौर पर आपको कोई और व्यक्ति बने बिना भी कोई और बनने का मौका मिलता है और मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने कहा, आश्रम का सब्जेक्ट ऐसा था क मैं अपने पेरेंट्स और भाई सनी देओल को बताता तो वो मुझसे सवाल करते कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। मैंने सिर्फ अपनी पत्नी कोबताया था। मेरी पत्नी ने कहा अपने दिल की सुनो, मैं तुम्हारे साथ हूं। मुझे पता है यह शो और इसका टॉपिक कॉन्ट्रोवर्शियल है। लेकिन यह दिखाता है कि हमारे देश में क्या होता है।
एक्टर ने 'आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी होने के मौके पर ये बातें कही। 'आश्रम' के तीसरे सीजन का नाम 'एक बदनाम आश्रम, सीजन 3' है। 'आश्रम 3' इसी महीने 27 फरवरी को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी।
वेब सीरीज 'आश्रम' का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इस सीरीज की कहानी खुद को भगवान बताने वाले बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती है। बाबा निराला अपने आश्रम में भगवान और आस्था के नाम पर कई सारे गंदे खेल खेलता है। आश्रम में नशीले पदार्थ की तस्करी से लेकर धोखाधड़ी जैसे कई काम होते हैं। बाबा निराला आश्रम की लड़कियों को अपना शिकार भी बनाता है।