शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arya babbar reveals raj babbar reaction on not invited in his son prateik babbar wedding
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (15:41 IST)

मर्द शादी करते रहते हैं, आर्य बब्बर ने बताया प्रतीक की शादी में नहीं बुलाए जाने पर पिता राज बब्बर का रिएक्शन

मर्द शादी करते रहते हैं, आर्य बब्बर ने बताया प्रतीक की शादी में नहीं बुलाए जाने पर पिता राज बब्बर का रिएक्शन - arya babbar reveals raj babbar reaction on not invited in his son prateik babbar wedding
बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग शादी के बंधन में बंधे हैं। प्रतीक ने अपनी मां दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल के घर में प्रिया संग दूसरी शादी रचाई। प्रतीक ने शादी में अपने अपने सौतेले भाई-बहनों के साथ ही अपने पिता राज बब्बर को भी इनवाइट नहीं किया था। 
 
अब प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर में बेटे द्वारा शादी में नहीं बुलाए जाने पर राज बब्बर के रिएक्शन के बारे में बताया है। राज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में प्रतीक की शादी मे नहीं जाने के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने राज बब्बर के रिएक्शन के बारे में भी बताया।
 
आर्य बब्बर ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में राज बब्बर के रिएक्शन का जिक्र किया है। उन्होंने बताया है, जब मैंने पापा से कहा कि अब तो मीडिया वाले हमसे पूछेंगे कि आखिर क्यों मेरे भाई ने हमें शादी में नहीं बुलाया तो इस पर मैं क्या जबाव दूंगा, तो उन्होंने इस पर कहा कि बोल देना मर्द तो शादी करते रहते हैं।
 
आर्या ने आगे कहा- मेरे पिता ने दो शादी की, मेरी बहन की दो शादियां हुईं और अब मेरे भाई ने भी दूसरी शादी कर ली, यहां तक की मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि, आर्य बब्बर ने ये बातें मजाकियां अंदाज में कहीं हैं। 
 
बता दें कि प्रतीक बब्बर दिग्गज एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। राज की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी। स्मिता पाटिल का ‍निधन 1986 में प्रतीक के जन्म के कुछ समय बाद चाइल्ड बर्थ कॉम्पलिकेशन के कारण हो गया था।  इसके बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के साथ फिर से जुड़ गए। राज और नादिरा के दो बच्चे आर्य और जूही बब्बर है।